मंगलवार को नालंदा में अमंगल ही अमंगल.. 9 की मौत, 50 से ज्यादा जख्मी

0

मंगलवार नालंदा जिला के लिए अमंगल लेकर आया। मंगलवार को एक के बाद एक कई हादसे हुए। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। बिहारशरीफ के दीपनगर में हरगांवा के पास तेज रफ्तार बाइक एक पेड़ से टकरा गई जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक का नाम शम्भू कुमार है और वो मानपुर का रहनेवाला था। वहीं अस्थावां के पास बाइक फिसलने से जमीन अहमद की मौत हो गई। वो अपने बाइक पर दरी लादकर बरबीघा से अस्थावां की लौट रहे थे। तीसरा हादसा सिलाव के बिच्छाकोल गांव के पास हुई। जहां एक टेम्पो पलट गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। महिला का नाम मिनता देवी है और वो बेन थाना के देवरिया गांव के ओमप्रकाश यादव की पत्नी थीं। चौथा हादसा नालंदा थाना के ताजु बिगहा गांव में हुई जहां बाइक सवार ने एक बच्ची को कुचल दिया जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया। पांचवां हादसा बिहार शरीफ के थवई मोहल्ले में हुई। जहां एक घर की दीवार गिर गई। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और तीन जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि तरबूज से लदी टैंपो दीवार से टकरा गई। जिससे दीवार गिर गई । छठा हादसा कोडरमा घाटी में हुई जिसमें राणा बिगहा गांव के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। ये सभी राणा बिगहा गांव के रहने वाले थे और पूजा के लिए रजरप्पा गए थे। लौटते वक्त बस पलट गई जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गई।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…