
नालंदा के बेटे और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह जिला को एक और तोहफा दिया है। नीतीश कैबिनेट ने नालंदा जिला के हिलसा में रेल थाना बनाने को मंजूरी दे दी है। हिलसा में रेल थाना के लिए 97 पदों के सृजन की मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें कि हिलसा में काफी लंबे से समय से रेल थाना बनाए जाने की मांग की जा रही थी। दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड और फतुहां इस्लामपुर रेलखंड में कोई रेल थाना नहीं था। फतुहां रेल थाना के पास ही इनकी जिम्मेदारी थी। जिससे जांच और राहत में समस्या आती थी। आपको याद होगा कि पिछले हफ्ते नूरसराय में रेलवे लाइन पर करीब 18 घंटे तक शव पड़ा रहा और ट्रेन बिहारशरीफ में रुकी रही। नूरसराय पुलिस ये कहकर पल्ला झाड़ती रही कि ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। जिसके बाद फतुहां रेल थाना से दो सिपाही बाइक से नूरसराय पहुंचे थे। जिसके बाद रेलथाना ने शव को उठाने से इसलिए मना कर दिया कि पोस्टमार्टम करवाना हमारा काम नहीं है। इसी तरह हिलसा और इस्लामपुर के बीच में अक्सर छिन्नैती और हादसे वारदात अक्सर आती रहती है। इसके तहत पिछले कई सालों से हिलसा में रेल थाना बनाए जाने की मांग हो रही थी। अब जाकर हिलसावासियों की मुराद पूरी हुई है ।