
नालंदा जिला के बिहारशरीफ में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों एक महिला और दो युवक है. जबकि तीन लोग घायल हो गए . जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया
केएसटी कॉलेज के पास बाइक सवार की मौत
बिहारशरीफ बाईपास स्थित केएसटी कॉलेज के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें दीपनगर थाना क्षेत्र के ककड़ा मंडाछ के रहने वाले 22 साल के सूरज की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दूसरे शख्स धीरज की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है
इसे भी पढ़िए-शादी के मंडप में मारी गोली, दोनों की हालत नाजुक
मुरौरा में महिला की मौत
बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा हवेली में ट्रैक्टर से दबकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 50 साल की लालो देवी के रुप में हुई है । बताया जा रहा है कि महिला के घर में मिट्टी भराने का काम चल रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर आगे-पीछे करने के क्रम में की दबकर मौत हो गई
इसे भी पढ़िए-लॉकडाउन की वजह से टली शादी, नाराज लड़की ने नदी में कूदकर दे दी जान; पढ़िए पूरा मामला
सिपाह मोड़ के पास युवक की मौत
वहीं, दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह मोड़ के पास ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा दिया. जिसमें सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी गांव के रहने वाले सुजीत कुमार की मौत हो गई. जबकि दो और लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तीनों चेन्नई से एक ट्रक पर सवार होकर बिहारशरीफ आए थे. वहां से तीनों पैदल ही अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए. जिसमे सुजीत की मौत हो गई. जबकि तीन लोग जख्मी हो गए