
नालंदा जिलावासियों को आज चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी । आज अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही तेज आंधी और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक नालंदा जिला में अधिकतम तापमान मे ंकरीब चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है। साथ ही दोपहर बाद तेज आंधी के साथ साथ गरज के साथ बारिश भी हो सकती है । मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा था जबकि आज बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से बंवडह और गरज के साथ बारिश की भी संभावना बन रही है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से नालंदा जिला वासी प्रंचंड गर्मी से परेशान हैं। हालत ये है कि लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है । लेकिन बारिश और वंबडर की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।