
कोरोना बिहार में लगातार अपना पैर पसारता जा रहा है। कोरोना वायरस ने शुक्रवार को तीन नए जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है । जिसके बाद बिहार के 36 जिले कोरोना वायरस की जद में आ गए हैं. अब सिर्फ दो जिले बचे हैं जहां नहीं पहुंचा है कोरोना
किन तीन नए जिलों में फैला
बिहार के 38 में से 36 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। शुक्रवार को कोरोना ने जिन तीन नए जिलों को अपनी चपेट में लिया है उसमें खगड़िया, सुपौल और सहरसा शामिल है. खगड़िया में 4 मरीज मिले. तो वहीं सुपौल में एक और सहरसा में 2 मरीज मिले हैं
बिहार के 38 में से 36 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। शुक्रवार को कोरोना ने जिन तीन नए जिलों को अपनी चपेट में लिया है उसमें खगड़िया, सुपौल और सहरसा शामिल है. खगड़िया में 4 मरीज मिले. तो वहीं सुपौल में एक और सहरसा में 2 मरीज मिले हैं
कौन दो जिले बचे हैं
कोरोना वायरस की चपेट में आने से बिहार के सिर्फ दो जिले बचे हैं। जिसमें मुजफ्फरपुर और जमुई जिला शामिल है. यहां अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. हालांकि अगर बात मुजफ्फरपुर की करें तो वहां चमकी बुखार ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है । अगर वहां कोरोना पहुंचा तो फिर दोहरी मार पडे़गी
कोरोना वायरस की चपेट में आने से बिहार के सिर्फ दो जिले बचे हैं। जिसमें मुजफ्फरपुर और जमुई जिला शामिल है. यहां अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. हालांकि अगर बात मुजफ्फरपुर की करें तो वहां चमकी बुखार ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है । अगर वहां कोरोना पहुंचा तो फिर दोहरी मार पडे़गी
21 नए मरीज मिले
बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 571 हो गई है . शुक्रवार को 21 नए मरीज मिले हैं . जिन जिलों में आज नए मरीज मिले हैं । उसमें समस्तीपुर में 6,दरभंगा में 4, खगड़िया में 4, सहरसा में 2 मरीज मिले हैं. इसके अलावा भागलपुर, सुपौल,बांका, कटिहार औऱ पूर्वी चंपारण में एक-एक मरीज मिले हैं
किस जिले में कितने मरीज :
मुंगेर में 102, बक्सर में 56, रोहतास में 54, पटना में 47, नालंदा में 36, सिवान एवं कैमूर में 32-32, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, औरंगाबाद और भागलपुर में 14- 14, बेगूसराय में 13, कटिहार और पश्चिम चंपारण में 11-11, पूर्वी चंपारण में 10, दरभंगा में 9, सारण में आठ, समस्तीपुर में सात, गया एवं सीतामढी में छह-छह. जहानाबाद एवं अरवल में पांच-पांच, बांका खगड़िया लखीसराय और नवादा में 4-4 मरीज हैं. शिवहर एवं वैशाली में तीन-तीन, पूर्णिया, मधेपुरा एवं अररिया में दो-दो तथा शेखपुरा, सुपौल एवं किशनगंज में एक-एक मामले सामने आए हैं ।
मुंगेर में 102, बक्सर में 56, रोहतास में 54, पटना में 47, नालंदा में 36, सिवान एवं कैमूर में 32-32, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, औरंगाबाद और भागलपुर में 14- 14, बेगूसराय में 13, कटिहार और पश्चिम चंपारण में 11-11, पूर्वी चंपारण में 10, दरभंगा में 9, सारण में आठ, समस्तीपुर में सात, गया एवं सीतामढी में छह-छह. जहानाबाद एवं अरवल में पांच-पांच, बांका खगड़िया लखीसराय और नवादा में 4-4 मरीज हैं. शिवहर एवं वैशाली में तीन-तीन, पूर्णिया, मधेपुरा एवं अररिया में दो-दो तथा शेखपुरा, सुपौल एवं किशनगंज में एक-एक मामले सामने आए हैं ।