मास्क चेकिंग के दौरान जूनियर इंजीनियर को जमकर पीटा.. जानिए पूरा मामला

0

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण रोकने के लिए सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन नालंदा में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान जूनियर इंजीनियर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसमें वो जख्मी हो गए. दरअसल, बिहार में मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है. मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना का प्रावधान किया गया है. इसके लिए मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. लेकिन मास्क चेकिंग के दौरान जूनियर इंजीनियर को बदमाशों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़िए-नालंदा में कोरोना से टीचर समेत 3 और लोगों की मौत.. 2 दिनों में 2 भाइयों की मौत

क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बदमाशों ने इस्लामपुर नगर पंचायत के जेई पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। जिसमें जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में गला रेतकर युवती की हत्या, मौके से चाकू और डिस्पोजल ग्लास बरामद

मास्क चेकिंग के दौरान वारदात
दरअसल, इस्लामपुर नगर पंचायत में जूनियर इंजीनियर के पद तैनात रविरंजन कुमार अपने टीम के साथ मास्क चेकिंग पर निकले थे. वे जीएमके हाई स्कूल के पास मास्क जांच अभियान में जुटे थे। तभी बुढ़ानगर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर पर चालक बिना मास्क के था। जेई जब चालान काटने लगे तो चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया।

इसे भी पढ़िए-बिहार में कोरोना के1625 नए मरीज मिले.. जानिए किस जिले में कितने मरीज

10 मिनट बाद आया टैक्टर मालिक
बताया जा रहा है कि दस मिनट में ट्रैक्टर का मालिक रंजय भारती अपने कुछ साथियों के साथ आ धमका. बदमाशों ने पहले जेई के साथ कहासुनी की. फिर बात बढ़ने पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें वो घायल हो गए.

इसे भी पढ़िए-बिहार में परिजनों ने कोरोना मरीज को मार डाला..! जानिए पूरा मामला

रोजाना दो घंटे करते हैं मास्क की चेकिंग
पीड़ित जूनियर इंजीनियर के मुताबिक वे रोजान दो घंटे मास्क की चेकिंग करते हैं और लोगों में जागरुकता जगाने का प्रयास करते हैं. अभियान के दौरान जो मास्क नहीं पहने रहते हैं, उन्हें मास्क भी नि:शुल्क देते हैं। लेकिन, दु:खद स्थिति है कि इस पुनीत कार्य करने वाले को भी हमले का शिकार होना पड़ता है।

इसे भी पढ़िए-100 रुपए के चेंज को लेकर सुधा बूथ संचालक का मर्डर, बेटी बोली- एनकाउंटर करो

ट्रैक्टर जब्त, केस दर्ज
जूनियर इंजीनियर पर हमले को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों ने हमलावर पर तुरंत कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है . साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…