
बिहारशरीफ में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। बिजली विभाग की टीम ने पिछले दो दिन में बिजली चोरी के मामले में 6 लोगों को पकड़ा है। इसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बिहारशरीफ के पॉश माने जाने वाले उदंतपुरी मोहल्ले में बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहला मामला उदंतपुरी के सावित्री देवी के घर का है। बिजली विभाग के मुताबिक पिछले साल सितंबर में सावित्री देवी पर 61 हजार रुपए की बिजली का बकाया था। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी सावित्री देवी ने बिजली का बिल नहीं भरा। जिसके बाद सावित्री देवी के घर की बिजली काट दी गई थी। लेकिन इसे बावजूद चोरी से सावित्री देवी के घर में बिजली जलाई जा रही थी। बिजली विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद बिजली विभाग ने छापेमारी किया तो बिजली चोरी करते पाया गया। जिसके बाद बिजली विभाग ने सावित्री देवी पर 1 लाख 77 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। उदंतपुरी के ही कृष्ण कन्हैया लाल को भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उनपर भी जुर्माना लगाया है। इसके अलावा टिकुली पर की मेनका देवी और रोहित राज पर भी जुर्माना लगाया गया है। बिजली विभाग के मुताबिक कुल छह लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है । उनपर 3 लाख 70 हजार का जुर्माना लगाया गया। बिजली विभाग का कहना है कि गर्मी के दिनों में बिजली की मांग बढ़ गई है। ऐसे शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाई करना उनके लिए बड़ी चुनौती है। लेकिन इसके बावजूद महंगी बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं को मुहैया कराया जा रहा है। अगर ऐसे में बिजली चोरी होती है तो वे फिर कैसे मांग की आपूर्ति कर पाएंगे।