बिहारशरीफ में चार हथियार तस्कर गिरफ्तार, कौन-कौन पकड़ाया जानिए

0

नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच पिस्तौल, 102 गोलियां, सात लाख 88 हजार रुपये नकद और आधा दर्जन शराब भी बोतलें भी बरामद हुई हैं।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

नालंदा के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका के मुताबिक पुलिस को जिले में भारी मात्रा में कारतूस पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर डीएसपी निशीत प्रिया के नेतृत्व बिहारशरीफ के कटरापर मोहल्ले में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस को तीन देसी पिस्तौल, 101 जिंदा कारतूस, सात लाख 88 हजार 500 रुपये नकद और शराब की छह बोतलें बरामद की गयी। साथ ही राजा कुमार और उसके भाई टप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया। राजा कुमार आर्म्स का बड़ा सप्लायर है। वहीं टप्पू को शराब बेचने के आरोप में पकड़ा गया है।

राजा की निशानदेही पर दो और की गिरफ्तारी

गिरफ्तार राजा ने पुलिसिया पूछताछ में शहजाद उर्फ छोटेलाल और इनामुल हक उर्फ फुल का नाम लिया । जिसके बाद पुलिस ने छज्जू मोहल्ला के बड़ी अड़ान से शहजाद उर्फ छोटेलाल और छज्जू मोहल्ला के बड़ी कुआं से इनामुल हक उर्फ फूल को गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास से एक-एक पिस्तौल बरामद किया गया है। एसपी सुधीक कुमार पोरिका ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना और उसका एक सहयोगी फरार है। दोनों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कहां गई बाकी 1900 गोलियां ?

नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिले में दो हजार गोलियां आई हैं। जबकि 100 गोलियां ही बरामद हुई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि बाकी 1900 गोलियां कहां गईं ? दूसरा सवाल ये भी है कि छापेमारी के दौरान करीब 8 लाख रुपए नकद मिले हैं। ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि तस्करों ने कहीं 1900 गोलियों को बेच तो नहीं दिया है? अगर सही में ये गोलियां दहशतगर्दों और अपराधियों के हाथ लग गई है तो जिले के लिए खतरे की घंटी है ?

कहीं मुन्ना महतो से तो नहीं जुड़े हैं तार ?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हथियार तस्करों से जो गोलियां बरामद हुई हैं वो पश्चिम बंगाल के इच्छापुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बनी है। यानि इसकी तस्करी पश्चिम बंगाल से होकर नालंदा पहुंची है। आपको याद होगा कि पिछले हफ्ते ही बिहारशरीफ से कोलकाता पुलिस ने रालोसपा के नेता मुन्ना महतो को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया था । ये सब भी  इच्छापुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से ही हथियारों की तस्करी करते थे। ऐसे में सवाल उठता है कि कहीं मुन्ना महतो गैंग ने शहर में जाल तो नहीं बिछा रखा है

छापेमारी टीम में कौन-कौन थे

डीएसपी निशीत प्रिया के साथ साथ छापेमारी में सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार, बिहार थाना के थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार, लहेरी थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दीपनगर थाना के थानाध्यक्ष राहुल, कटरा ओपी के प्रभारी संजय कुमार रजक, डीआईयू प्रभारी सियाराम प्रसाद, एएसआई एजाज अहमद, उमेश कुमार, हरेन्द्र सिंह और रंजीत राय के साथ दर्जनों जवान शामिल थे

इसे भी पढ़िए- हथियार तस्करी में नालंदा का बड़ा नेता गिरफ्तार

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…