
बिहारशरीफ में गल्ला व्यापारी से साढ़े तीन लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है। मामला लहेरी थाना के कांटापर मोहल्ले की है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारी बिहारशरीफ के एसबीआई बाजार शाखा से सिलाव लौट रहा था। तभी बदमाशों ने रुपये से भरा छिन लिया। हालांकि जांच के बाद पुलिस पूरी घटना को संदेहास्पद मान रही है।
पीड़ित पवन कुमार सिलाव बाजार में गणेश गल्ला भंडार में काम करता है। वो दुकान के मालिक अखिलेश कुमार के खाता से रुपये निकालने के बाद बाइक से सिलाव लौट रहा था। रुपये से भरा झोला उसने बाइक की हैंडिल से टांग लिया था। कांटापर मोहल्ले के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक बाइक ने ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोका। बाइक पर दो बदमाश बैठे थे। बदमाशों ने उसका रुपयों से भरा थैला छिन लिया और चोरा बगीचा की ओर भाग गए । थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जांच की गयी थी। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में ऐसा कुछ नहीं मिला है। स्थानीय लोगों ने भी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं मालिक का रुपया पचाने के लिए ही तो पवन ने ये स्वांग तो नहीं रचा है ? बहरहाल, ये जांच का विषय है और जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा ।