
बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट के खराब रिजल्ट के विरोध में बिहारशरीफ में बाइक रैली निकाली गई।आरजेडी के छात्र संघ इकाई के दर्जनों छात्रों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया। वे पटना में इंटरमीडिएट के खराब रिजल्ट को लेकर छात्रों पर हुई ज्यादती का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन कारियों ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजद के छात्र नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसका छात्र राजद पुरजोर विरोध करता है। साथ ही छात्र राजद के नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते छात्रों के साथ की गई नाइंसाफी को ठीक नहीं किया जाता छात्र राजद नालंदा से लेकर पटना तक प्रदर्शन करेगा। इतना ही नहीं प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने कहा कि जिस तरह 1977 में छात्र आंदोलन ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सत्ता को गिराने का काम किया था ठीक उसी तरह से आने वाले 2019 में भी ये छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सता से बेदखल कर देंगे। प्रदर्शन करनेवाले छात्रों में मोनू गोप, राजवीर शर्मा ,रितेश यादव चंदू पासवान ,विधायक गोप,रजनीश पासवान,अभिनव कुमार,मोनू कुमार सिंह,धर्मवीर कुमार उपस्थित शामिल थे