
नालंदा जिला में बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मामला छबिलापुर थाना के बेलदरिया मोड़ के पास की है। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारने के बाद पेट्रोल पंप मैनेजर से चार लाख 10 हजार रुपये लूट लिए। घायल पेट्रोल पंप मैनेजर को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसके बाद उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। पीड़ित मैनेजर संजीव कुमार जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना के गोडिहा गांव के रहने वाले हैं
क्या है मामला
लोदीपुर गांव के पास स्थित प्रगति फ्यूल सेंटर के मैनेजर संजीव कुमार रोजाना की तरह पैसा जमा करने बाइक से बैंक जा रहे थे। पेट्रोल पंप पर सेल का चार लाख 10 हजार रुपए अपनी बाइक की डिक्की में रखा था। जैसे ही उनकी बाइक छबिलापुर के बेलदरिया मोड़ के पास पहुंची। वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने उनपर पीछे से गोली चला दी। गोली संजीव कुमार के ललाट को छूते हुए निकला। इससे उनका बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे वहीं गिर गए। जिसमें उनके पैर की हड्डी टूट गई। बदमाशों ने उनके बाइक की डिक्की से पैसे निकालकर फरार हो गए।
करीब घंटा भर पड़े रहे संजीव कुमार
संजीव कुमार करीब घंटा भर वैसे ही वहां पड़े रहे। फिर वहां से जा रहे एक राहगीर ने उन्हें देखा तो उसने पुलिस और पेट्रोल पंप को फोन किया। जिसके बाद पुलिस और पेट्रोप पंप के उनके सहकर्मी वहां पहुंचे और उन्हें अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के लिए संजीव को पहले राजगीर अस्पताल में भर्ती किया गया । जहां से बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन पैर की चकरी टूटी होने के बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया।
पैसा जमा करने सूचना हमें देनी चाहिए थी-पुलिस
छबिलापुर पुलिस का कहना है कि वो बार बार पेट्रोल पंप मालिक और मैनेजर को कह चुके हैं कि जब भी पैसे जमा करने जाएं तो इसकी सूचना पुलिस को दें। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि उन्होंने कहा कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है औऱ उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।