
नालंदा जिला में अब सरकारी दफ्तर समय से पहले खुलेंगे। नालंदा के जिलाधिकारी ने इस मामले में आदेश जारी कर दिया है।
आधा घंटा पहले खुलेंगे दफ्तर
नालंदा जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के खुलने का समय पहले से आधा घंटा कम कर दिया है।यानि सरकारी ऑफिस अब सुबह 10.30 बजे के बजाय सुबह 10 बजे खुलेंगे। सर्दी के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों के खुलने का समय 10.30 बजे कर दिया था। लेकिन अब जब ठंडक नहीं के बराबर रह गई है तो सरकारी कार्यालयों के खुलने का समय घटाकर 10 बजे कर दिया है।
नालंदा के जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को चेताया
नालंदा के डीएम योगेन्द्र सिंह का कहना है कि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ऑफिस चलेगा। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचेगे उनका एक दिन का वेतन काट लिया जाएगा । साथ ही शोकॉज नोटिस भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे कर्मचारियों के आने जाने के समय का खुद मॉनिटरिंग करेंगे ।