डीएम साहब ने सरकारी गोदाम का किया औचक निरीक्षण.. कर्मचारियों में हड़कंप

0

नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह पूरे एक्शन में हैं। डीएम योगेंद्र सिंह ने सरकारी गोदाम का औचक निरीक्षण किया। डीएम साहब का अमला पहुंचते ही कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई ।

चावल की नमी की करायी जांच
नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह शनिवार को अचानक बाजार समिति स्थित सरकारी गोदाम पहुंचे। जहां चार गोदामों में रखे गए चावल की नमी की जांच की। डीएम ने अपने सामने नमी मापक यंत्र से नमी की जांच कराई। साथ ही ट्रक से गोदाम में अनलोड हो रहे पैक्सों के चावल की बोरी की वजन भी कराया।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में सरकारी दफ्तर खुलने का समय बदला.. जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को चेताया

अधिकारी और कर्मचारियों को दिए सख्त आदेश
डीएम योगेंद्र सिंह ने एसएफसी के जवाबदेह कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि बिना नमी और गुणवत्ता के जांच के एक मुट्ठी चावल भी गोदाम में न रखें। उन्होंने निरीक्षक को पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जवाबदेही निभाने की नसीहत दी। डीएम ने कहा कि गुणवत्ता के लिए जो मापदंड निर्धारित है उसके तहत जो भी चावल आए, बिना हिचक उसको लौटा दें। उन्होंने कहा कि गोदाम के पास अनावश्यक ट्रकों की भीड़ नहीं लगी रहनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए-पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में नालंदा के नए डीएम.. किस-किस पर गिरी गाज जानिए

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…