बिहार में कई IAS, IPS अधिकारियों का तबादला.. जानिए किस क्या बनाया गया

0

बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो और भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है। जिसमें दो आईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं

पूर्णिया को मिला नया नगर आयुक्त
जिउत सिंह को पूर्णिया नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. जिउत सिंह साल 2008 बैच के IAS अफसर हैं. इससे पहले वे बेगूसराय में बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर तैनात थे.

IAS विजय कुमार सिंह बेगूसराय गए
विजय कुमार सिन्हा को बेगूसराय का नया बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले वे पूर्णिया नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे

दो IG का बदले गए
– श्रीमति के एस अनुपम ( IPS1998 बैच) को IG आधुनिकीकरण, पटना बनाया गया है। वे फिलहाल 28 फ़रवरी तक मातृत्व अवकाश में हैं ।
– एम आर नायक (IPS 1998 BATCH) को सैन्य पुलिस का IG बनाया गया है। साथ में वे ट्रैफिक के भी IG रहेंगे. इससे पहले रेल IG के पद पर तैनात थे

5 IPS अधिकारियों का तबादला
– रवि रंजन कुमार (IPS 2012 BATCH)को सहरसा में बीएमपी के समादेष्टा के साथ बाल्मिकीनगर बीएमपी में समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
– संजय कुमार सिंह (IPS 2012 BATCH) को पटना में मद्य निषेध का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इससे पहले वे बाल्मिकीनगर में बिहार सैन्य पुलिस में समादेष्टा के पद पर थे
– राकेश कुमार सिन्हा (IPS 2012 BATCH) को विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इससे पहले वे पटना में मद्य निषेध के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे
– पंकज कुमार को आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इससे पहले वे मुजफ्फरपुर रेज के आइजी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे
– चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पहली बार पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इससे पहले वे पटना में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…