बिहार में 8 IAS अफसरों का तबादला, जानिए किनको क्या मिली जिम्मेदारी

0

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार IAS अफसरों का तबादला हुआ है. सूबे के 8 IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी मिली है.

किनका कहां हुआ तबादला
1. के सेंथिल कुमार(IAS) को कोसी प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है। अभी तक पूर्णिया की कमिश्नर सफीना ए एन को कोसी प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार था. अब उनको अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

2. बालामुरूगन डी (IAS) को ग्रामीण विकास विभाग में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन परियोजना राज्य मिशन का निदेशक बनाया गया है. अभी वे निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर तैनात थे

3. गोपाल मीणा (IAS) को लघु जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. इससे पहले वे निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे

4. संजय कुमार सिंह (IAS) को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य परियोजना निदेशक के तौर पर तैनात किया गया है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वे अभी तक निर्वाचन आयोग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर तैनात थे

5. विनोद सिंह गुंजियाल (IAS) को पशुपालन विभाग का निदेशक बनाया गया है. वे अभी तक उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे

6.अमरेन्द्र प्रसाद सिंह (IAS) को उद्योग विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वे पदस्थापना के इंतजार में थे।

7. बी कार्तिकेय धनजी (IAS) को पशुपालन विभाग के निदेशक के पद से ट्रांसफर करते हुए उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक बनाया गया है। साथ ही विवरेज कॉरपोरेशन में प्रबंधन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

8. सुश्री रंजीता (IAS) को बिहार का श्रमायुक्त बनाया गया है. साथ ही निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वे निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थीं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…