
इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है बिहारशरीफ से। जहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि दो लोग जख्मी हो गए हैं। हादसे के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। खास बात ये है कि महिला का चयन सरकारी नौकरी के लिए हुआ था।
कहां हुआ हादसा
हादसा बिहारशरीफ के सोहसराय के पास आशा नगर हाईवे पर हुआ है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। महिला का पति और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
इसे भी पढ़िए-शुद्धता का वादा,खेल शराब का
नई नई लगी थी नौकरी
बताया जाता है कि नीलू देवी को एएनएम में नौकरी लगी थी। ज्वाइनिंग के लिए जरूरी कागजात लाने वो अपने पति करुण और भांजी के साथ बाइक से चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें नीलू देवी की मौत हो गई
इसे भी पढ़िए-सिपाही वेतन घोटाला में फंस गए SP और DSP साहब.. जांच रिपोर्ट में पाए गए दोषी
लोगों ने लगाया जाम
नीलू देवी नालंदा जिला के सिलाव की रहने वाली थी। हादसे के बाद नाराज लोगों ने रांची-पटना हाईवे को जाम कर दिया। जिससे यातायात बाधित हो गया। हालांकि पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया