नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. जबकि पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. मृतक की पहचान अभिषेक सिंह के तौर पर हुई है.
क्या है पूरा मामला
हादसा दीपनगर थाना क्षेत्र के भवानी होटल के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि भवानी होटल के पास कार औऱ ट्रक में भीषण टक्कर हुई. जिसमें मौके पर ही अभिषेक सिंह की मौत हो गई. जबकि पांच गंभीर रुप से घायल हैं.
इसे भी पढ़िए-भीषण सड़क हादसा, 5 की मौके पर मौत, 11 जख्मी.. गैस कटर से काटकर निकाले गए शव
अभिषेक सिंह की मौत
बिहारशरीफ के लहेरी मोहल्ला के रहने वाले अभिषेक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दो को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढिए-नालंदा में भिड़े गांववाले.. जमकर हुई रोड़ेबाजी.. कई लोगों को लगी चोटें
नवादा से लौट रहे थे
बताया जा रहा है कि सभी युवक कार में सवार होकर नवादा से लौट रहे थे. जैसे ही कार दीपनगर के भवानी होटल के पास पहुंची. वैसे ही ट्रक से जा टकराई. जिसमें अभिषेक सिंह नामक शख्स की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. अभिषेक की उम्र महज 25 साल थी