
बिहार में अब बदमाशों के निशाने पर दूल्हा दुल्हन और बाराती हैं. बदमाशों ने दूल्हा दुल्हन की कार को रोककर लूटपाट की. साथ ही बारातियों की बस को रोककर भी लूटा गया और मारपीट की.
क्या है पूरा मामला
मामला वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के सुंदरनगर के पास की है. जहां शादी के बाद विदाई हुई और दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ सभी बाराती बस से जा रहे थे, लेकिन इस बीच 20-25 की संख्या में आए अपराधियों ने बस और दूल्हे की कार को रोका और लूटपाट किया. विरोध करने पर दूल्हे की भी पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़िए-नालंदा के 4 शराब तस्कर झारखंड बॉर्डर से गिरफ्तार, पिता ने शराबी बेटे को पहुंचाया जेल.. जानिए पूरा मामला
बारातियों से भी लूटपाट
यही नहीं अपराधियों ने बारातियों के बस को रोकर भी लूटपाट किया. बारातियों के साथ मारपीट की. इस दौरान बस में तोड़फोड़ किया. बारात जमशेदपुर से सराय के पताड़ गांव में मनोज सिंह के यहां आयी थी. लड़की के पिता मनोज ने बताया कि दरवाजा लगने के समय डांस करने को लेकर बारातियों और कुछ ग्रामीणों के बीच झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर बारातियों के लौटने के दौरान ग्रामीणों ने मारपीट की और बस के शीशे तोड़ दिए. इसको लेकर केस दर्ज कराया गया है.