सनसनीखेज खुलासा: ATM लूटने के लिए बदमाशों ने खोदी कई फीट लंबी सुरंग

0

बिहार में बदमाश कितने शातिर हो गए हैं. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एटीएम लूटने के लिए कई फीट लंबी सुरंग खोद डाली. सुरंग के भीतर से एक गैस सिलिंडर और कटर समेत एटीएम काटने वाले कई औजार बरामद किये गये हैं।

क्या है मामला
मामला नवादा के गोपाल नगर स्थित एसबीआई की कृषि शाखा (एडीबी) के समीप की है। इस मामले का सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब एटीएम के आगे बने नाले की सफाई हो रही थी। एसबीआई के सामने नाले का स्लैब उठाते ही मजदूर चौंक पड़े।

इसे भी पढ़िए-अभिनेत्री रानी चटर्जी ने दी आत्महत्या की धमकी, जानिए किस शख्स से है परेशान

मजदूरों की सतर्कता से हुआ खुला
मजदूरों ने नाले की एसबीआई की ओर लगे दीवार में छेद देखकर इसकी सूचना मकान मालिक को दी। मकान मालिक के कहने पर जब मजदूरों ने सुरंग के भीतर देखा तो उसमें एक गैस सिलिंडर, पाइप, नोजल, नायलोन की रस्सी आदि पायी गयी। जबकि नाले के दूसरे तरफ की दीवार में कांटी से टंगा एक थैला मिला। थैला में प्लाश, हथौड़ी, छेनी समेत कई औजार बरामद किये गये।

इसे भी पढ़िए-बिहार में फिर बरपा कहर, बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत

बैंककर्मचारियों प्रशासन को दी जानकारी
जिसके बाद बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही बैंक कर्मियों के होश उड़ गये। एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने इसकी सूचना तत्काल पेट्रोलिंग पुलिस को दी। जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत तमाम पुलिस के अफसर वहां पहुंचे.

इसे भी पढ़िए-बिहार में 26 SDPO का तबादला, जानिए किसे कहां भेजा गया

आठ फीट लम्बी बनी है सुरंग
सुरंग की लम्बाई करीब आठ फीट पायी गयी। यह करीब-करीब एटीएम तक बनायी गयी थी। इसकी गोलाई डेढ़ फुट से अधिक थी। जिसमें एक आदमी एक बार में आसानी से आ-जा सकता था। आशंका है कि बदमाशों ने सुरंग कुछ दिनों पूर्व बनायी थी। नाले के उपर रखे स्लैब के कारण सुरंग का किसी को पता नहीं चल सका। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि नाले में उतरने के लिए बदमाशों ने एसबीआई से सटे टीवीएस शोरूम के सामने का रास्ता चुना था। वहां पर स्लैब नहीं था और नाला खुला पड़ा था। उसी रास्ते बदमाश रात में नाले के भीतर घुसे व सुरंग तैयार की। लेकिन नाला सफाई की शुरू हुई योजना ने एक बड़ी घटना को होने से रोक दिया। पुलिस एसबीआई और टीवीएस का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…