बेहद शर्मनाक! ट्रेनिंग के दौरान छेड़खानी, 10 अमीनों पर FIR, जानिए सबके नाम

0

बिहार में एक बेहद शर्मनाक वारदात सामने आई है। जिसमें ट्रेनिंग के दौरान महिला ट्रेनी से 10 अमीनों ने छेड़खानी की है । जिसके बाद सभी 10 अमीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है .

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिहार में 4950 अमीनों का चयन हुआ है । जिनकी राजस्व संबंधी ऑनलाइन ट्रेनिंग ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसी दौरान कुछ नव चयनित अमीनों ने अपने साथी महिला अमीनों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील कमेंट, तस्वीरों का गलत उपयोग करना शुरू कर दिया‌। काफी समझाने बुझाने के बाद भी ये लोग नहीं माने। इसके बाद सभी महिला अमीनों ने उनके कमेंट और अश्लील तस्वीरों के स्क्रीनशॉट आदि पूरे साक्ष्य भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में जमा करवाया।

किन- किन अमीनों के खिलाफ केस दर्ज
विवेकानंद कुमार, पिता- राजेंद्र पासवान- नवादा
शुभम पटेल, पिता- राजेश कुमार भभुआ- कैमूर
अशोक कुमार बैठा, पिता- केदार बैठा, पूर्वी चंपारण
सोनू निगम, पिता- विष्णु देव यादव- सहरसा
नीतीश कुमार, पिता- राम अवतार राम-नवानी, झंझारपुर मधुबनी
अजीत कुमार, पिता- रंजीत प्रसाद-परैया गया
राहुल कुमार रजक, पिता- श्याम रजक- सोनपुर सारण
संतोष कुमार, पिता- हरेंदर पासवान- वैशाली
दो अन्य लोग का फोन नंबर इन महिलाओं ने दिया है, उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अलावा आईटी एक्ट में केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी
भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक जय सिंह के मुताबिक महिला अमीनों के साथ अभद्र व्यवहार ,अश्लील कमेंट करना एवं उनके तस्वीरों का दुरुपयोग आदि मामले की शिकायत की छानबीन की गई है। निदेशालय ने से गंभीरता से लिया है । चूकि 30 प्रतिशत से अधिक महिला अमीन चुनी गई हैं । इसलिए उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की गई है। मामले को अनुसंधान के लिए पुलिस को सौंपा गया है । सभी दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…