बिहारशरीफ में कपड़ा व्यापारी के घर में लाखों की चोरी.. अपनों पर है शक

0

नालंदा जिला में अपराध की वारदात दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है । बिहारशरीफ में कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है । बताया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे.

क्या है पूरा मामला
मामला लहेरी थाना क्षेत्र के खारी कुआं मोहल्ले की है। जहां चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित कपड़ा व्यवसायी रेशव कुमार के मुताबिक रात में सभी लोग अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे। एक कमरा खाली था जिसमें नकद और जेवरात रखे थे। चोर छत के सहारे अंदर दाखिल हुआ और कमरे का ताला काटकर आलमीरा में रखे नकद और जेवरात की चोरी कर ली।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में पुलिसवाला और 1 साल का बच्चा समेत कोरोना के 10 नए मरीज मिले

किसी अपने पर है शक
ताजूब की बात ये है कि चोर अपना काम करते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी। पीड़ित कपड़ा व्यवसायी की मां ने बताया कि वे अलग कमरे में सोई हुई थी। चोर कब दाखिल हुआ, पता नहीं चला। पीड़ित व्यवसायी ने आशंका जताई है कि किसी जानने वाले ही इस घटना को अंजाम दिया होगा। क्योंकि बदमाशों ने उसी कमरे का ताला तोड़ा जिसमें नकद और जेवरात रखे थे और उस कमरे में कोई नहीं सोया था।

इसे भी पढ़िए-राजधानी पटना में दिनदहाड़े बैंक डकैती.. बदमाशों ने लूटे 60 लाख रुपए

मघड़ा मार्केट में है दुकान
पीड़ित व्यवसायी का बिहारशरीफ के मघड़ा मार्केट में दिलीप वस्त्रालय नाम से कपड़े की थोक दुकान है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है । लहेरी थाना के थानाध्यक्ष विजेंद्र यादव के मुताबिक पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…