12 दिन से लापता NCC कैडर का मर्डर.. शव बरामद, गुत्थी उलझी

0

जिस बात का डर था वही हुआ. 10 जुलाई से लापता एनसीसी कैडेट अमन ज्ञान पासवान शव बरामद कर लिया गया है. भागन बीघा ओपी के पंचाने नदी से अमन का शव बरामद किया गया।शव मिलने की सूचना मिलते ही डीएसपी समेत नूरसराय थाना, रहुई थाना ,भागन बीघा थाना सोहसराय थाना समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद अमन के परिजन भी वहां पहुंचे और कपड़े के सहारे शव की पहचान की

हत्या कर शव को नदी में फेंका
मृतक के स्वजन ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर बदमाशों ने शव को नदी में फेंक दिया। 12 दिनों तक पानी में रहने के कारण शव कंकाल बन चुका था। परिजनों ने कपड़े से शव की पहचान की है।

इसे भी पढ़िए-लॉकडाउन में नालंदा में डीएम दफ्तर का घेराव.. परिवार वाले मांग रहे हैं इंसाफ

हत्या की गुत्थी उलझी
एनसीसी कैडेट अमन का शव तो 12 दिन बाद मिल गया. लेकिन उसकी हत्या क्यों हुई है. इसकी गुत्थी अभी उलझी हुई है. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. कुछ लोग दबी जुबान से घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी बता रहे थे. लेकिन पीड़ित परिजन प्रेम प्रसंग से साफ इनकार कर रहे हैं. वहीं, 38 बिहार बटालियन एनसीसी , बिहारशरीफ के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल ए के झा ने घटना को निदनीय बताते हुए गहराई से जांच की मांग की है

इसे भी पढ़िए-लॉकडाउन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. लड़कियों की करता था होम डिलीवरी

सेना में जाना चाहता था अमन
अमन ज्ञान पासवान बिहारशरीफ के किसान कॉलेज के 6/38 कम्पनी का कैडेट था । उसने 2017 में कॉलेज में नामांकन कराया था। साल 2019 में ही उसने बी सर्टिफिकेट की परीक्षा पास कर ली थी। इसी साल फरवरी महीने में गया जाकर सी सर्टिफिकेट की भी परीक्षा दी थी।लॉकडाउन की वजह से अभी तक रिजल्ट नहीं आया है. वह भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता था।

इसे भी पढ़िए-कोरोना का कहर: सिविल सर्जन समेत 12 लोगों की मौत

अधूरी रह गई तमन्ना
भागनविगहा थाना क्षेत्र खाजे एतवार सराय से अमन ज्ञान पासवान 10 जुलाई को रात को 9:00 बजे के बाद से गायब था। कुछ मित्रों के बुलाबे पर वह घर से निकला था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा है। जबकि परिजनों के द्वारा एनसीसी कैडेट के दोस्त और बाकी परिवार के यहां काफी खोजबीन की गयी। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला है ।उसके घर नहीं लौटने के बाद पूरे परिवार में विगत 10 दिनों के कोहराम मचा हुआ था

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…