
नालन्दा जिला में बदमाशों ने पीट पीट कर एक दुकानदार की हत्या कर दी। साथ ही 20 हज़ार रुपए भी लूट लिए।वारदात के बाद इलाके में तनाव है।
क्या है मामला
वारदात बिंद थाना क्षेत्र के जककी गांव की है। जहां आज सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बीती रात बदमाशों ने जक्की गाँव निवासी प्रेसनजीत कुमार को पीट-पीटकर हत्या कर दिया और उसके पॉकेट में रखे 20 हजार रुपये छीन लिए। शाम 6:00 बजे कुछ लोगों ने प्रेसनजीत कुमार को अपने मोटरसाइकिल पर बैठा कर अन्यत्र जगह ले गया था। देर रात जब प्रेसनजीत कुमार अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन करनी शुरू कर दी।
खंधा में मिला शव
गांव के ही समीप खंधा में जब ग्रामीण सुबह शौच करने के लिए गए तो वहां पर शव को देखा।जिसकी सूचना पुलिस और गांव वालों को दी गई।परिजन मौके पर पहुँच शव की पहचान किया। फिलहाल पुलिस को घटनास्थल पर से एक गमक्षा बरामद हुआ है. जिससे बदमाशों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।
पटना में दुकान चलाता था
मृतक प्रेसनजीत कुमार पटना में रहकर दुकान चलाता था और वह होली मनाने को लेकर घर आया हुआ था। तभी बीती रात उसकी हत्या कर दी गयी।. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नही हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सदर डीएसपी डॉ मो. शिवली नोमानी ने कहा की गांव के ही 3 लोगों के ऊपर आवेदन दिया गया है। मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।