
बिहारशरीफ के एक गैराज में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक की थी देखते देखते पूरे गैराज को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा लहेरी थाना के गगनदीवान मोहल्ले में हुई। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया गया। गैराज के मालिक सलीम अख्तर का आरोप है कि आग के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है। सलीम का कहना है कि किसी ने जान बुझकर पटाखा जलाकर गैराज में फेंक दिया। पटाखे से निकली चिंगारी से विकराल रूप ले लिया और पूरे गैराज को जलाकर राख कर दिया। मोहल्ले वासियों ने शुरू में आग बुझाने की भरपूर कोशिश की हर कोई बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतना विकराल था कि वो बढ़ता ही जा रहा था। बाद में दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गैराज मालिक सलीम अख्तर के मुताबिक आग में 25 हजार रुपये नकद, एक मोटर, कई बसों के इंजन समेत कई सामान जलकर राख हो गए। गनीमत ये रही कि गैराज के पास ही खड़ी एक बस और ट्रक में आग नहीं लगी। अगर इसमें आग पकड़ लेती और ज्यादा क्षति उठाना पड़ता। साथ ही इसकी चपेट में कई और लोग भी आ सकते थे ।