नालंदा जिले में सड़क पर दौड़ी ‘मौत’

0

जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि स्कूली बच्चों समेत नौ लोग जख्मी हो गये हैं।

पहला हादसा- स्कूटी सवार जख्मी
दीपनगर के परिवहन कार्यालय के पास सड़क हादसे में स्कूटी सवार जख्मी हो गये। जख्मी की पहचान चक-रसलपुर गांव निवासी अखिलेश्वर प्रसाद के रूप में की गयी है। उनका इलाज सदर अस्तपाल में कराया गया है। एनएच 31 पर उनकी स्कूटी में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जख्मी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

दूसरा हादसा- दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर
बिहारशरीफ के मोरा तालाब गांव के पास एनएच 31 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिसमें दोनों बाइक सवार जख्मी हो गये। घायल की पहचान पटना जिला के संपतचक निवासी किशोर राय और बेना के वीरनावां गांव के नासिक मलिक के रूप में की गयी है। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। किशोर को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

तीसरा हादसा- ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत
थरथरी के नत्थू बिगहा गांव के पास झटके से ट्रैक्टर पर बैठा युवक नीचे गिर गया। जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के बंगपुर बिगहा गांव के विवेक कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के हवाले कर दिया है।

चौथा हादसा- स्कूली गाड़ी पलटी, छह बच्चे जख्मी
बेन थाना के गड़ेरिया बिगहा गांव के पास बच्चों से भरी गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । सौरे गांव स्थित एक निजी स्कूल की गाड़ी कई गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल लौट रही थी। लेकिन गड़ेरिया बिगहा गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित गाड़ी गड्ढे में पलट गयी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…