घर में घुसकर धांय-धांय, एयरफोर्स जवान की हत्या

0

नालंदा जिला में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठा है । बदमाशों ने घर में घुसकर एयरफोर्स के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी ।  24 साल के सुदैय यादव एयरफोर्स में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे और तीन दिन पहले ही छुट्टी पर घर आये थे। मामला बिहार थाना के बसावन विगहा की है। जहां बदमाशों ने घर में घुसकर पहले अंधाधुंध फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर सुदैय जैसे ही कमरे से बाहर निकला बदमाशों ने सुदय को दो गोली मारी दी। बदमाशों ने पहली गोली कमर में मारी जबकि दूसरी गोली सिर में मारी। सुदैय को गोली लगते ही बदमाश फरार हो गए।गोली की आवाज सुनते ही गांव वाले इक्ठा हो गए। आननफानन में उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाते वक्त ही रास्ते में एयरफोर्ट के जवान सुदैय यादव ने दम तोड़ दिया।

हत्या के पीछे पैसे का लेन-देन ?

गांव वालों के मुताबिक तीन साल पहले अरविन्द यादव ने नौकरी दिलाने के नाम पर भोला यादव से छह लाख रुपये लिए थे। इस बात के गवाह गांव के ही वीरमणि समेत तीन लोग थे। पैसे देने के तीन साल बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं लगी। तो भोला यादव ने अरविंद यादव पर पैसे लौटाने का दबाव बढ़ाने लगा। इसे लेकर दोनों के बीच कई बार तू-तू मैं-मैं भी हुआ था। आखिरकार भोला यादव की पहल पर एक महीने पहले गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने फैसला सुनाया कि एक महीने के भीतर अरविन्द यादव को पैसे लौटाने होंगे । कहा जाता है कि पंचायत के फैसले के बाद अरविन्द यादव ने गवाह को ही खत्म करने का प्लान रचा।अरविंद अपने साथियों के साथ गवाह वीरमणि के घर पर हमला बोल दिया। गोली की आवाज सुनकर सुदैय घर से बाहर ही निकला था कि बदमाशों ने उसे भी दो गोली मार दी। गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए पटना ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। उधर, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों के धर पकड़कर के लिए छापेमारी कर रही है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…