बिहारशरीफ के पास हादसे के बाद जमकर हंगामा मचा। गुस्साए लोगों ने पिकअप वैन में आग लगा दी। जिसके बाद पूरा पिकअप वैन धू-धूकर जल गया।
क्या है पूरा मामला
बिहारशरीफ के NH-20 पर मामू-भगीना के पास बेकाबू पिकअप वैन ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवक जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पिकअप वैन में आग लगा दी। गाड़ी पर मसूर की दाल लदी थी। गाड़ी के साथ दाल भी जलकर राख हो गयी। लोगों का कहना है कि पिकअप वैन बख्तियारपुर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान उसने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। धक्का लगने के बाद भी वह गाड़ी नहीं रुकी बल्कि बाइक को घसीटकर भागने का प्रयास करने लगी। इसस लोग आक्रोशित होकर गाड़ी को खदेड़ने लगे। यह देखकर चालक-खलासी गाड़ी को साइड में लगाकर भाग निकले। लोगों ने गाड़ी में आग लगा दिया। सूचना पाकर पुलिस के साथ अग्निशमन दस्ते की टीम पहुंची। काफी मेहनत के बाद आग बुझाया गया। हालांकि इससे पहले गाड़ी और दाल दोनों पूरी तरह से जल चुके थे। दारोगा इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी है। मामले की जांच की जा रही है