इंटर के टॉपरों में बिहारशरीफ के कौन-कौन… जानिए

0

इंटरमीडिएट के रिजल्ट में भी  नालंदा जिला का जलवा बरकरार है। बिहार इंटरमीडिएट के टॉप टेन टॉपरों में तीन बिहारशरीफ यानि नालंदा जिला के हैं । इसमें निशात ने तो पुरुष वर्ग में टॉप किया है । जबकि प्रभा कुमारी 7 वें स्थान पर रही। तो वहीं सोनम कुमारी को 10वां स्थान मिला है।

मोहम्मद निशात

बिहारशरीफ के अलामा इकबाल कॉलेज के मोहम्मद निशात ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपरों में अपनी जगह बनाई है। कॉमर्स स्ट्रीम में मोहम्मद निशात ने पुरुषों मेेें बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नालंदा के मोहम्मद निशात को 500 में से 425 अंक मिले हैं। आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर की निधि सिन्हा ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है। जबकि गया की माला कुमारी को दूसरा स्थान मिला है । तो वहीं, तीसरे स्थान पर मोहम्मद निशात हैं ।निधि सिन्हा को 500 में से 434 अंक मिले हैें. तो वहीं माला कुमारी को 430 और मोहम्मद निशात को 425 अंक प्राप्त हुए हैं ।

सोनम कुमारी

बिहार शरीफ के केएसटी कॉलेज की छात्रा सोनम कुमारी भी कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपरों में शामिल है । सोनम कुमारी को पूरे राज्य में 10 वां स्थान मिला है । कॉमर्स स्ट्रीम में सोनम कुमारी को 500 में से 415 अंक प्राप्त हुए हैं ।

यानि कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो बिहार इंटरमीडिएट में टॉप टेन में नालंदा के दो बच्चों जगह बनाई है। निशात ने जहां पुरुषों में टॉप किया है तो वहीं महिलाओं में सोनम कुमारी को पांचवां स्थान मिला है ।

प्रभा कुमारी

बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी की छात्रा प्रभा कुमारी ने आर्टस में बिहार के टॉप टेन टॉपरों में अपनी जगह बनाई है। बड़ी पहाड़ी स्कूल की छात्रा प्रभा कुमारी को आर्ट्स में पूरे राज्य में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है । बिहार इंटरमीडिएट के आर्ट्स के रिजल्ट में इस बार खास बात ये है कि टॉप टेन  में उपर से सात लड़कियां हैं। यानि रैंक एक से लेकर रैंक सात तक बेटियां ही बेटियां हैं। आर्ट्स टॉपर कुसुम कुमारी को जहां 424 अंक प्राप्त हुए हैं। तो वहीं नालंदा की प्रभा कुमारी को 409 अंक मिला है और 7वें स्थान पर हैं।

हालांकि साइंस स्ट्रीम में इस बार नालंदा के बेटे बेटियोें ने टॉप टेन में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।  लेकिन मोहम्मद निशात, सोनम और प्रभा की कामयाबियों ने जिला वासियों का सिर गर्व से उंचा उठा दिया है । निशात, सोनम और प्रभा ने साबित कर दिया है कि ज्ञान की धरती नालंदा हमेशा आगे रहा है और आगे रहेगा ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…