बिहारशरीफ में ठेले और गुमटी वालों पर गिरी गाज

0

बिहारशरीफ को चकाचक करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसी के तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को टास्क फोर्स की गठित टीम भराव पर से लेकर देवीसराय मोड़ तक अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया। नगर निगम के इस कार्रवाई से सड़क किनारे लगाने दुकान और गुमटी वालों के बीच हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ को कायाकल्प के लिए मिलेगा 1000 करोड़.. कहां-क्या बनेगा जानिए

दूसरी बार पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई
नगर निगम के टैक्स दरोगा और टीम का नेतृत्व कर रहे शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। पहली बार चेतावनी देने के बाद दूसरी बार यदि सड़क पर गुमटी और ठेला लगाते पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि निगम एक तरफ से अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है और दूसरी तरफ फिर से लोग दुकान पसारने लगे हैं। कुछ दिन पहले हॉस्पीटल मोड़ पर चलाए गए इस अभियान को अतिक्रमणकारियों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह अभियान महज खानापूरी के तौर पर किया जा रहा है। जब तक नियमित अभियान चलाकर दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक अतिक्रमणमुक्त शहर नहीं बनाया जा सकता।

इसे भी पढ़िए-जानिए.. बिहारशरीफ में कहां-कहां बनेंगे 11 नए रोड, सर्वे का काम शुरू

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…