
बिहारशरीफ : इकलौती बेटी को डोली में विदा करने का उसके मां-बाप का सपना दफन हो गया। डोली के बजाय माता-पिता ने बेटी को अर्थी में विदा किया। हरनौत के सेवदह निवासी जवाहर प्रसाद की पुत्री बब्ली की सड़क दुर्घटना में शनिवार को भागन बिगहा के मोरा तालाब के समीप मौत हो गई।
फोटो खिंचवाने जाने क्रम मे हुई घटना
वह अपने भाई के साथ अपने रिश्ते के लिए फोटो खिंचवाने के लिए बिहारशरीफ जा रही थी। उसी दौरान बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे भाई बहन सड़क पर गिर गए। इसके बाद चालक युवती को कुचलते हुए भाग निकला। जिससे मौके पर ही बब्ली की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना में भाई धर्मेंद्र कुमार जख्मी हुआ।