
बिहारशरीफ के गौड़ागढ़ मोहल्ले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक घर में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था। बच्चे स्कूल चले गए थे जबकि बाकी लोग काम काज के सिलसिले में बाहर गए थे । लेकिन इसी दौरान घर में अचानक आग लग गई । पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देख मकान मालिक को फोन किया। साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई । जिसके बाद दमकल कर्मी पहुंचे । दमकल कर्मी ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया । लेकिन इस दौरान घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिजनों के मुताबिक घर में रखे तीन टीवी, पलंग, अनाज, दरवाजे, खिड़कियां, कपड़े सहित कई सामान जलकर राख हो गए । हादसे के बाद परिजन सदमे में है। पीड़ितों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी