
बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन के पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। अब जिले के 146 इंटर स्कूल और कॉलेज में नामांकन शुरू हो गया है। पहले लिस्ट के तहत 25 अगस्त तक ही एडमिशन होगा
कैसे लें एडमिशन
छात्र ओएफएसएस पोर्टल पर जाकर लॉगइन कर सूचना पत्र (इंटीमेशन लेटर) डाउनलोड कर लेंगे। एडमिशन के वक्त छात्रों को सूचना पत्र, कॉमन एप्लिकेशन पत्र के अलावा अन्य प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी, उनकी दो-दो प्रतियां और 5 फोटो साथ रखने होंगे। जिन छात्रों का नाम पहली सूची में नहीं है वह 25 अगस्त तक दोबारा नामांकन के लिए नए विकल्प चुन सकते हैं।
डीपीओ जय बनर्जी ने बताया कि इंटर नामांकन में उन छात्रों को सुविधा मिली है जो उसी स्कूल में नामांकन लेना चाह रहे हैं जहां से उन्होंने मैट्रिक उत्तीर्ण किया है। डीपीओ ने कहा कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल में जो छात्र सफल होंगे, उन्हें दूसरी और तीसरी चयन सूची में नामांकन का मौका मिलेगा। इन छात्रों को आवेदन करने का मौका भी दिया जायेगा।
25 अगस्त तक एडमिशन, 2 सितंबर को दूसरा कट ऑफ लिस्ट
पहले कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक एडमिशन की प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान हर दिन नामांकन के बाद कॉलेज और स्कूल ओएफएसएस वेबसाइट पर जाकर अपडेट करेंगे। कॉलेज और स्कूल द्वारा जो अपडेट किया जायेगा, उसी आधार पर इंटर नामांकन की दूसरी सूची जारी होगी। दूसरी चयन सूची दो सितंबर को जारी होगी।
कट ऑफ लिस्ट साइंस- (प्रतिशत में )
कॉलेज का नाम सामान्य एससी एस टी
नालंदा कॉलेज 71.40 62.40 58.40
किसान कॉलेज 66.80 60.80 53.40
सरदार पटेल कॉलेज 65.40 58.60 51.60
नालंदा महिला कॉलेज 61.60 50.40 42.60
एस यू कॉलेज हिलसा 67.40 60.00 58.20
आर्ट्स और कॉमर्स
कॉलेज का नाम सामान्य एस सी एस टी
नालंदा कॉलेज 46.60 33.00 00
किसान कॉलेज 52.00 45.20 00
सरदार पटेल कॉलेज 48.80 40.60 00
नालंदा महिला कॉलेज 50.40 31.80 47.00
एस यू कॉलेज हिलसा 51.60 43.80 45.20
निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेने पर होगी कार्रवाई
इंटर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के लिए फीस निर्धारित कर दी गई है। निर्धारित फीस पर ही सभी राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक माध्यमिक और प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालयों को विद्यार्थियों का दाखिला लेना होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इंटर नामांकन के लिए निर्धारित शुल्क ही लिया जाना है। उन्होंने बताया कि किसी स्कूल ने निर्धारित फीस से अधिक राशि ली तो ऐसे स्कूल की शिकायत आने पर कार्रवाई होगी। नामांकन फीस के अलावा छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।