बिहारशरीफ में सामुदायिक किचन का और हुआ विस्तार, कहां-कहां खुला.. जानिए

0

बिहारशरीफ में सामुदायिक किचन का विस्तार किया गया है । पहले जिला प्रशासन और नगर निगम तीन जगहों पर सामुदायिक किचन चला रही थी. अब इसका विस्तार कर 15 स्थानों पर कर दिया गया है । यानि बिहारशरीफ में 15 स्थानों पर सामुदायिक किचन चलाया जाएगा. जहां गरीबों,असहाय और बेघरों को मुफ्त में खाना खिलाया जाएगा

कहां-कहां है सामुदायिक किचन
1- मध्य विद्यालय बड़ी पहाड़ी
2- मध्य विद्यालय छोटी पहाड़ी
3- धनेश्वर घाट लाइब्रेरी के पास
4- उर्दू प्राथमिक विद्यालय गगन दिवान
5- उर्दू मध्य विद्यालय बड़ी दरगाह
6- बालिका उच्च विद्यालय सोहसराय
7- रामचन्द्र पुर बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा
8- कारगिल बस स्टैंड
9- महल पर रैन बसेरा
10- बैगनाबाद मस्जिद के पास
11- पुरानी अस्पताल कटरापर
12 नेशनल स्कूल शेखाना
13- बालिका उच्च विद्यालय कचहरी के पास
14- कल्याण पुर स्थित एनसीसी कार्यालय
15- मध्य विद्यालय सकुन्त देवी स्थान का निकट

इसे भी पढ़िए-नालंदा में विदेश से लौटे लोगों में 24 का अता पता नहीं..पासपोर्ट वेरिफिकेशन पर उठे सवाल

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…