कोढ़ा गैंग ने उड़ाई नालंदा पुलिस की नींद

0

कोढ़ा गैंग का नाम शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे। लेकिन इस गैंग ने नालंदा पुलिस की नींद उड़ा रखी है। जिले में छिनैती और लूट की कई वारदातों में इस गैंग का हाथ था। इसका खुलासा कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुआ। ये गैंग हरनौत में लूट और छिनैती की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। जिले में छिनैती की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस कप्तान सुधीर पोरिका ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । जिसमें दो अपराधी फंस गए। एसपी सुधीर पोरिका के निर्देश पर हरनौत में बैंकों के बाहर सादे ड्रेस में पुलिसवाले को तैनात किया गया। इस दौरान कोढ़ा गैंग के चार बदमाश केनरा बैंक के पास पहुंचे और वहां से निकलने वाले ग्राहकों पर नजर रखने लगे। इन चारों की हरकत देखकर पुलिस को शक हुआ और वो बदमाशों के पास पहुंचे। पुलिसवाले को अपने तरफ आता देख बदमाश भागने लगे । जिसमें दो बदमाश तो भागने में सफल रहे जबकि दो को पुलिसवालों ने धर दबोचा । इसके बाद 10 हजार रुपए नकद, दो मोटरसाइकिल और डिक्की तोड़ने के औजार बरामद हुए हैं। गिरफ़्तार दोनों लुटेरे कटिहार जिले के कोढ़ा थाने के जुराबगंज गांव का रहने वाला है। एक का नाम  नागेंद्र ग्वाला और दूसरे का नाम बादल दास है । पुलिस दोनों से पूछताछ कर स्थानीय कनेक्शन को खंगाल रही है साथ ही कोढ़ा गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इसे भी पढ़िए- जो पुलिस नहीं कर पाई.. वो गांववालों ने कर दिखाया

आपको बता दें कि इससे पहले बिहारशरीफ पुलिस ने सिंदूरिया गैंग का पर्दाफाश किया था । इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने बिहारशरीफ के मोगलकुआं से गिरफ्तार किया था । सिंदूरिया गैंग के गिरफ्तार तीनों आरोपी नालंदा जिला के नहीं बल्कि वैशाली के रहने वाले थे । यानि कोढ़ा गैंग में भी बाहरी और सिंदूरिया गैंग में भी बाहरी शामिल है। इससे साफ होता है कि नालंदा जिले में हो रही छिनैती के पीछे बाहरी गैंग का हाथ है । पुलिस के मुताबिक जल्द ही गैंग के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…