
नालंदा जिला के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज नालंदा कॉलेज को तोहफा मिला है। बुधवार को बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन शर्मा ने नालंदा कॉलेज के परीक्षा भवन का उद्घाटन किया। तीन करोड़ की लागत से बने तीन मंजिला बने इस परीक्षा भवन में एक साथ 12 सौ छात्र परीक्षा दे सकते है। इस मौके पर पाटलीपुत्रा यूनिवर्सिटी के कुलपति गुलाबचंद राय ने यहां शोध संस्थान खोलने की बात कही। इस मौके पर प्रकाश नारायण सिंह, एसपी साही, डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. उपेंद्र सिन्हा, किरण कुमार, मदन मोहन शर्मा, ध्रुव प्रसाद, शशिकांत टोनी, धनंजय कुमार देव समेत कई छात्र और टीचर मौजूद थे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन शर्मा ने कहा कि बुद्ध की धरती नालंदा का स्वर्णिम इतिहास रहा है। उन्होने युवाओं को को समय के साथ सोच भी बदलने की बात भी कही। उन्होंने शायरा अंदाज में कहा … हादसों की भीड़ है तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें, जलजलों के खौफ से हम घर बनाना छोड़ दें। तो वहीं कुलपति श्री गुलाबचंद ने शिक्षा मंत्री से यहां शोध संस्थान खोले जाने का आग्रह किया, ताकि नालंदा के इतिहास में विकास का एक और अध्याय जुड़ जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों की पहचान विद्यार्थियों से ही होती है। विद्यार्थी जितना अनुशासित और लगनशील होंगे। संस्थान उतना ही मुकाम पाएगा। ऐसे संस्थानों में शिष्य व शिक्षक के नैतिक रिश्ते को हर स्तर पर निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नैतिक जवाबदेही से शिक्षण संस्थानों का सीधा संबंध है। इसे दरकिनार नहीं किया जा सकता। छात्रों से अपनी समस्याओं को प्राचार्य द्वारा खुद तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि हर समस्या का हल आंदोलन नहीं होता। आंदोलन हम खुद की शक्ति को बर्बाद करते ही हैं। इसके लिए संयमित तरीके से अपनी समस्याओं को पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर जेडीयू छात्र अध्यक्ष धनंजय कुमार देव ने नालंदा कॉलेज में पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय का शाखा कार्यालय खोलने के लिए मंत्री को ज्ञापन दिया। साथ ही स्नातकोत्तर में सीट बढ़ाने और छात्रावास शुरू कराने की मांग की है।