
नालन्दा जिला के बिहार शरीफ स्थित सदर अस्पताल परिसर में एएनएम हॉस्टल की छात्राओं को एक वर्ष पूरा होने पर स्थानीय आई एम ए हॉल में कार्यक्रम आयोजिय कर सभी प्रशिक्षु छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी ।
एसीएमओ डॉ अवधेश ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन
इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ अवधेश प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर छात्राओं को शपथ दिलाया गया एवं उन्होंने कहा कि अब से ये छात्राएं लोगों की सेवा करेगी । इशी कड़ी में प्राचार्या नईमा खाँ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष 82 प्रशिक्षु छात्राओं ने एक वर्ष के कोर्स को पूरा कर परीक्षा में सफल हुई है । इसके उपरांत इनके बीच कैपिंग समारोह का आयोजन किया गया है ।
कौन कौन रहे मौजूद
इस मौके पर आयोजित समारोह का मंच संचालन छात्रा ज्योति कुमारी द्वारा किया गया । जबकि इस मौके पर डॉ राम मोहन सहाय, डॉ नीतीश कुमार,डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर सिंह के अलावे कई गण्यमान लोग मौजूद थे ।