
बिहारशरीफ: कोलकाता के डॉक्टरों पर हुए जानलेवा हमले से जिले के चिकित्सकों में उबाल देखा जा रहा है। शुक्रवार को आईएमए के तत्वाधान में सड़क पर रैली निकाली गई। जिसमें डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग की। डीएम को ज्ञापन भी दिया गया।
जानिए क्या कहा गया
आईएमए के डॉ. श्याम बिहारी ने कहा कि आए दिन चिकित्सकों के साथ आपराधिक घटना होती है। जिससे भय का माहौल बन गया है। यही कारण है कि डॉक्टर रिस्क लेने के बजाय मरीजों को रेफर कर देते हैं। 10 जून को कोलकाता में डॉक्टर पर जानलेवा हमला हुआ। सचिव डॉ. हिना शैम्यम ने प्रशासन से क्लिनिकल प्रोटेक्शन एक्ट बना कर सुरक्षा की मांग की। रैली में पूर्व अध्यक्षा डॉ. सुनीति सिन्हा, डॉ. पीके चौधरी, डॉ. अमरदीप नारायण, डॉ. अभिषेक कुमार समेत अन्य चिकित्सक शामिल थे।