
बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं. बिहार सरकार ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सूबे के 17 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमें एडीजी कुंदन कृष्णन भी शामिल हैं. साथ ही कई जिलों के एसपी को भी हटा दिया गया है .
कुंदन कृष्णन की जगह जितेंद्र कुमार आए
बिहार सरकार ने कुंदन कृष्णन की जगह जितेंद्र कुमार को एडीजी मुख्यालय बनाया है, जबकि पुलिस मुख्यालय के एडीजी पद पर तैनात कुंदन कृष्णन को एडीजी और असैनिक सुरक्षा आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। एडीजी असैनिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर तैनात एके अंबेडकर को एडीजी तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे बी श्रीनिवास को एडीजी एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण के साथ केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
नैय्यर हसनैन खान को मिली नई जिम्मेदारी
मुजफ्फरपुर के आइजी नैय्यर हसनैन खान को आइजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। इसके अलावा आइजी बजट, अपील एवं कल्याण और पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन की भी जिम्मेदारी दी गई है। आइजी पुलिस मुख्यालय गणेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया आइजी बनाया गया है।
पटना पूर्वी के एसपी बदले गए
पटना नगर पूर्वी के एसपी राजेंद्र कुमार भील को हटा दिया गया है. उन्हें समादेष्टा, बिहार, स्वाभिमान पुलिस बटालियन वाल्मीकि नगर बगहा भेज दिया गया है. उनकी जगह सुपौल के त्रिवेणीगंज के एसडीओपी जितेंद्र कुमार को पटना पूर्वी नगर का एसपी बनाया गया है।
अरवल के एसपी बदले गए
अरवल के एसपी उमा शंकर प्रसाद हटाकर एसपी आतंकवाद निरोधक दस्ता यानि एटीएस का एसपी बनाया गया है। जबकि उनकी जगह विशेष शाखा के एसपी राजीव रंजन-प्रथम को अरवल का नया एसपी बनाया गया है।
समस्तीपुर के एसपी बदले गए
समस्तीपुर के एसपी हरप्रीत कौर को हटाकर समादेष्टा, बीएमपी (बिहार सैन्य पुलिस)-5 की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह समादेष्टा, बीएमपी (बिहार सैन्य पुलिस)-5 विकाश बर्मन को समस्तीपुर का नया एसपी बनाया गया है।
बांका के पुलिस कप्तान भी बदले गए
बांका की एसपी स्वपना जी मेश्राम को हटा दिया गया है. स्वपना मेश्राम को एसपी विशेष शाखा बनाया गया है. उनकी जगह बगहा के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को बांका का नया एसपी बनाया गया है।
लखीसराय के एसपी भी बदले गए
बिहार सरकार ने लखीसराय के एसपी को भी बदल दिया है. लखीसराय के एसपी कार्तिकेय के. शर्मा हटा दिया गया है. उन्हें एसपी विशेष शाखा में भेजा गया है। उनकी जगह गया के इमामगंज के एसडीओपी सुशील कुमार को लखीसराय का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.
बगहा के एसपी बदले गए
बगहा के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को बांका का नया एसपी बनाया गया है। उनकी जगह विशेष शाखा (सुरक्षा) के एसपी राजीव रंजन द्वितीय को बगहा का नया एसपी बनाया गया है
पूरी लिस्ट देखिएIPS TRANSFER IN BIHAR