नूरसराय में रोपनी के दौरान ठनका की चपेट में आने से दम्पत्ति की हुई मौत

0

नूरसराय थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में मंगलवार की शाम धान की रोपनी कर रहे दंपती की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक विजय यादव और उनकी पत्नी जाशो देवी हैं। दंपती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

दंपती गांव में मजदूरी करते थे

मंगलवार को दोनों खेतों में रोपनी कर रहे थे। उसी दौरान शाम में तेज बारिश आई। बारिश में भींग कर दोनों खेतों में काम कर रहे थे। उसी दौरान समीप में ठनका गिरने से दोनों मजदूर दंपती उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कुछ देर बाद दूसरे मजदूरों की उन पर नजर गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। सूचना के बाद सीओ अमलेश कुमार मौके पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री अनुग्रह अनुदान आपदा के तरफ से 4-4 लाख की राशि दी गई

पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुग्रह अनुदान आपदा प्रबंधक के तहत आश्रित को 4-4 लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। दंपती की मौत के बाद उनके परिवार की चीत्कार गांव में गूंज रही है। ग्रामीण परिवार को ढाढ़स बंधाने में जुटे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…