
छात्रों को आईटीआई प्रवेश परीक्षा में सफल होने का गुर शहर के कागजी मोहल्ला स्थित प्रभाकर कैम्पस के ओल्ड एनभीएस क्लासेज में सेमिनार आयोजित कर बताया गया। संस्थान के शिक्षक ईं. प्रभाकर कुमार ने आईटीआई प्रवेश परीक्षा में सफल होने के टिप्स छात्रों को दिए ।
इंटर पास करने के बाद उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने से बच्चे अपने लक्ष्य के निर्धारण नही कर पाते है। जिससे छात्रों का समय बर्बाद होता है।
बच्चे के मार्गदर्शन के लिए वह प्रत्येक रविवार को निशुल्क सेमिनार का आयोजन करते है। जिसमें आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लक्ष्य को भेदने के गुर बच्चे सीखते है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में लक्ष्य निर्धारण आवश्यक है।
आईटीआई के अलावा बीएड,डीएलईएडी,पोलोटेक्निक,बी.टेक,एमबीए,बीएलआइएस,एमएलआईएस,बीबीए,बीसीए,के समेत सभी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा और प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी कराई जाती है।