रात 1:30 में नालन्दा पुलिस को देख भागने लगे 3 युवक, तलाशी में मिली

0

लहेरी थाना पुलिस ने रविवार की देर रात रामचंद्रपुर मोहल्ले में कार्रवाई कर तीन युवकों को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। युवक रात में बस यात्रियों से लूटपाट के फिराक में थे। उसी दौरान संदेह होने पर उन्हें पकड़ा गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान लखीसराय के डुमरी निवासी प्रिंस कश्यप, रोहित कुमार और अमर कुमार के रूप में की गई। वर्तमान में तीनों शिक्षक कॉलनी में छोटू प्रसाद के मकान में किराया पर रह रहे थे। युवक की कमर से एक देसी कट्‌टा व एक कारतूस बरामद हुआ।

रात 1:30 बजे पुलिस को देख भागने लगे

थानाध्यक्ष बिरेंद्र यादव ने बताया कि जमादार उमेश गिरी रात में गश्ती कर रहे थे। पुलिस वाहन रामचंद्रपुर एसबीआई एडीबी शाखा के समीप थी। उसी दौरान रात करीब 1:30 बजे तीन युवक मछली मंडी की ओर से आते दिखें। पुलिस गाड़ी को देख तीनों युवक गली के रास्ते भागने लगे। संदेह होने पर सुरक्षा बलों ने खदेड़ कर सभी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक की कमर से एक कट्‌टा व एक कारतूस मिला। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…