बिहारशरीफ में छात्र राजद का विरोध प्रदर्शन

0

इंटर के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अब सियासत भी तेज होती जा रही है। इंटरमीडिएट रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में आरजेडी के छात्र नेताओं ने बिहारशरीफ में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ के हॉस्पीटल मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का पुतला फूंका। इस मौके पर छात्र राजद नेता आकाश यादव ने कहा कि बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है और बिहार के हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। साथ ही साथ बिहार की शिक्षा व्यवस्था इतना बद से बदतर हो गई है कि यहां के शिक्षा व्यवस्था और परीक्षा परिणाम अन्य राज्यों में हंसी के पात्र बनता जा रहा है। छात्र राजद ने रिजल्ट में गड़बड़ी के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। छात्र राजद का कहना है कि अगर समय रहते इन छात्रों की मांग पूरी नहीं की गई तो छात्र राजद का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाबदेह होंगे। इस मौके पर छात्र राजद जिला अध्यक्ष विक्की यादव, जिला महासचिव मणिशंकर यादव, उपाध्यक्ष नितेश यादव, उपाध्यक्ष चंदन यादव के अलावा पप्पू यादव, मंटू यादव, सुरेश यादव, बौआ यादव समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…