एन एस एन स्कूल एवं उड़ान वर्ल्ड स्कूल में लगाया गया विज्ञान प्रदर्शनी

0

अस्थावां प्रखंड केअंतर्गत मुस्तफापुर गावं स्थित एन एस एन पब्लिक स्कूल तथा उड़ान वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगाया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्धाटन नालंदा जिला के अधिवक्ता संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने किया। दिनेश कुमार सिंह ने बच्चों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों से काफी प्रभावित हुए ।उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ -साथ आज के परिवेश में तकनीकी शिक्षा की भी काफी आवश्यकता है। आज के बच्चे ही देश के भविष्य हैं।

क्या क्या बनाया बच्चों ने

प्रथम क्लास के छात्र छात्राओं ने वाटर पॉलुशन ,क्लास दो के एसीड रेन,क्लास तीन के ग्रीन सीटी व क्लीयरीटी,क्लास चार के वाटर फॉल,क्लास पांच के ज्वालामुखी ,क्लास छह के स्नो ग्लोब,क्लास सात के स्मार्ट ग्रीन सीटी ,क्लास आठ के स्टीमर हाउस ,व हारवेस्टिंग ,क्लास नोवीं के रॉकेट,तथा दसवीं के बच्चों ने स्मार्ट सीटी का जीवंत कलाकृतियां बनाई।

क्या कहा प्रबंधक ने

स्कूल के प्रबंधक कुमार रणवीर सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ तकनीकी शिक्षा की भी जानकारी रखनी चाहिए । विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने स्वयं मेहनत करके कलाकृति बनाया।अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

कौन कौन रहे मौजूद

इस मौके पर प्रधानाध्यापक अल्पना कुमारी,राजीव कुमार,आनंद प्रकाश ,सत्येंद्र प्रकाश सहित दर्जनों लोग मौजुद थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…