हादसों का बुधवार, आधा दर्जन लोगों की मौत

0

नालंदा जिला में बुधवार को कहीं करंट दौड़ी, तो कहीं रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिला में अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई

बाइक ने साइकिल सवार को कुचला
सरमेरा थाना के गोपालबाद-बाढ़ रोड पर बाइक सवार ने साइकिल सवार युवक को धक्का मार दिया। जिसमें साइकिल सवार की मौत हो गई। लोगों की मानें तो मृतक और बाइक सवार दोनों भदौर गांव के हैं।

राजगीर में कांवड़िए की मौत
राजगीर में सिवान के मदवापुर की रहने वाली एक महिला कांवड़िए की मौत हो गई। वो बाबा धाम से जल चढ़ाने के बाद राजगीर आईं थी। ब्रह्मकुंड से स्नान करने के बाद वो जैसे ही निकलीं उनकी मौत हो गई

नूरसराय में करंट लगने से महिला की मौत
नूरसराय थाना के अंधना गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला घर में झाड़ू लगा रही थीं, तभी करंट की चपेट में आ गयी और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कपड़ा रखने वाले लोहे के ट्रंक के उपर टेबल फैन रखा था। कटे हुये तार के कारण बक्से में करंट आ रहा था।

करायपरसुराय में किसान की मौत
करायपरसुराय थाना के बाहापर गांव में खेत पटवन के दौरान एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नौलेश कुमार खेत की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से वो तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। दो महीने पहले ही हुई थी शादी

बिंद में पइन में डूबने से छात्र की मौत
बिंद प्रखंड के उतरथू गांव में पइन में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। जोगिंदर चौहान का 10 साल का बेटा नीतीश चौहान दूसरी कक्षा का छात्र था। पैर फिसलने से वह पइन में जा गिरा था।

नूरसराय में डूबने से युवक की मौत
नूरसराय थाना के मनारा गांव में पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वो खेत में पानी देखने गया था उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और बाहा में गिर गया

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…