
बिहारशरीफ में पति पत्नी और वो के चक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है । मामला बिहार थाना के गौड़ागढ़ मोहल्ले की है .
पत्नी ने दो बच्चों के साथ खाया जहर
गौढ़ागढ़ मोहल्ले के रहने वाले राजीव रंजन पटेल की पत्नी ने अपने दोनों बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. जिसमें पत्नी और और बेटी की मौत हो गई. जबकि बेटे की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि राजीव रंजन पटेल का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था इसे लेकर पटेल और उनकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था.
पति से झगड़ा के बाद खाया जहर
लोगों का कहना है कि राजीव रंजन पटेल की पत्नी पुष्पा कुमारी के इसे लेकर काफी विवाद चल रहा था. आए दिन तू-तू मैं मैं होता था. लेकिन बात बढ़ने पर गुस्से में आकर पुष्पा ने अपनी बेटी और बेटा को जहर खिलने के बाद खुद जहर खा लिया और घर में आग लगा दी. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया | जहां पहले पुत्री ने दम तोड़ दिया बाद में महिला की भी मौत हो गई. जबकि बेटे की हालत गंभीर है . पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।