
स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ को धीरे-धीरे स्मार्ट बनाने का काम किया जा रहा है। अब बिहारशरीफ में राजधानी दिल्ली की तरह ही कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है। सभी सीसीटीवी वायरलेस होंगे। सभी कैमरे में सेंसर होंगे। जिसकी निगरानी इंट्रीगेटेड कमांड कंट्रोल सेन्टर से किया जाएगा।
141 जगहों पर लगेंगे 560 कैमरा
बिहारशरीफ के सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थान 24 घंटे कैमरे की नज़र में रहेंगे। नालंदा पुलिस की मदद से शहर के 141 स्थाना का चयन किया गया है। जहां कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए वैसे जगहों को प्राथमिकता दी गई है जहां अक्सर आपराधिक घटनाएं होती है या संवेदनशील है। आईसीसीसी बिल्डिंग तैयार होने तक नगर निगम में ही अस्थाई रूप से कंन्ट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है।
आठ चौराहों पर 3 तरह के CCTV लगेंगे
स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ में आठ प्रमुख चौक चौराहा पर ट्रॉफिक कंट्रोल के लिए तीन प्रकार के कैमरे लगाए जाएंगे। जिसमें आरएलवीडी, एएनपीआर और वीडीसी होगा। जो कतार में खड़े वाहनों की संख्या, चालान और स्पीड नियंत्रण पर नजर रखेगी। यातायात नियमों को तोड़ने या लाइन क्रॉस करने पर सीधा कंट्रोल रूम रिपोर्ट भेजेगी। जहां से वाहन मालिकों को ऑटोमेटिक चालान भेजा जाएगा।
बिहार थाना इलाके में कहां कहां कैमरे लगेंगे
पीएमएस कॉलेज तिराहा, एतवारी बाजार, कागजी मुहल्ल तिराहा, भैसासुर चौक, अम्बेर चौक, बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन, बिहारशरीफ रेलवे क्रॉसिंग चौराहा, खंदकपर बस स्टैंड, पैला पोखर चौराहा, कागजी मुहल्ला एवं श्रृंगारहाट चौराहा, टिकुलीपर तिराहा, डीएम ऑफिस, रहुई मोड़ तिराहा, रहुई रोड से छज्जूबाग तिराहा, रहुई रोड चांदनी गली तिराहा, गर्ल्स होस्टल के समीप पीएनबी स्ट्रीट, देकुली घाट, प्रोफेसर कॉलनी सूर्य मंदिर, झींगनगर चौराहा, अलीनगर दुर्गास्थान तिराहा, बड़ी दरगाह टीओपी, बड़र दरगाह मेन गेट चौराहा, बड़ी दरगाह पहड़पुरा चौराहा, नदी मोड़, कटरा सब्जी मोड़ चौराहा, मनीराम अखाड़ा तिराहा, सालूगंज चौक, महलपर चौराहा, कन्या मध्य विद्यालय तिराहा, दुर्गा स्थान महलपर बंगाली मोड़, बनौलिया चौराहा, कुलसुम टोला मस्जिद, बनौलिया मंदिर, सकुनतकला तिराहा, सकुनत कला चौराहा, डॉ. फैसल अरशद के समीप बारादरी चौराहा, कॉलेज मोड़ बिहारशरीफ कोर्ट के समीप व अन्य जगह कैमरे लगेंगे।
लहेरी थाना क्षेत्र में कहां कहां लगेंगे कैमरे
अस्पताल चौराहा, मंगला स्थान रोड ब्रह्मस्थान तिराहा के समीप, प्रखंड कार्यालय के समीप, कारगील बस स्टैंड, सोगरा कॉलेज तिराहा, बैंक कॉलनी के सामने सोगरा कॉलेज, निजी बस स्टैंड गगन दिवान मुहल्ला, कांटापर, मोरारपुर चौराहा, भरावपर चौराहा, एलआईसी कार्यालय के समीप, सरकारी बस स्टैंड नाला रोड तिराहा, बड़ी पहाड़ी मोड़ एनएच 31, देवी स्थान चौराहा रांची रोड, प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी तिराहा, नाला रोड मगध कॉलोनी, रामचन्द्रपुर बस स्टैंड चौराहा, बाजार समिति चौराहा व अन्य जगह लगेगा।
सोहसराय में कहां-कहां लगेंगे कैमरे
पालिका बाजार, सोहसराय तिराहा, खांसगंज चौराहा, हनुमान कोल्ड स्टोरेज चौराहा, 17 नम्बर चौराहा, बाजार समिति फल मंडी तिराहा, बड़ी पहाड़ी कोल्ड स्टोरेज तिराहा, गल्लापट्टी चौराहा सोहसराय, किसान कॉलेज के समीप, आशानगर तिराहा, आशानगर ईमलीपर, मोगलकुंआ दुर्गा स्थान तिराहा, रहुई रोड वायपास मोगलकुंआ, श्रृंगारहाट चौराहा, मोगलकुंआ आशानगर चौराहा, सोहसराय अड्डापर टीओपी के समीप, हिरण्यपार्क मेन गेट के समीप व आदि।
दीपनगर थाना क्षेत्र में CCTV
देवीसराय चौराहा, साठोपुर मध्य विद्यालय चौक, डीटीओ कार्यालय चौराहा, सिपाह मोड़ चौराहा, कारगील चौक, कैम्ब्रीज स्कूल मोड़, पावापुरी हॉल्ट, पुलिस लाइन तिराहा, कोसुक पूल के समीप।
भागन विगहा थाना क्षेत्र में कैमरा
मुसेपुर मोड़ तिराहा, पिचासा तिराहा, मोरा तालाब सूर्य मंदिर, बबूरबन्ना प्राथमिक विद्यालय, एलिट होटल के समीप,
कहां कहां मैसेज डिस्प्ले साइन बोर्ड
अस्पताल चौक, 17 नं. चौराहा, पिचासा मोड़, करगिल चौक, सोहसराय चौक तिराहा, रामचंद्रपुर बस स्टैंड, खंदक मोड़।
ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम
देवीसराय चौक, करगिल चौक, 17 नं. तिराहा, सोहसराय तिराहा, खंदकमोड़, अम्बेर चौक, भैंसासुर चौक, हॉस्पिटल चौक।
पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम
अस्पताल चौक, करगिल चौक, मुरारपुर चौराहा लहेरी थाना के समीप, भरावपर चौराहा, एतबारी बाजार, रामचंद्रपुर बस स्टैंड, अम्बेर चौक, खंदक मोड़, आशानगर इमलीपर मस्जिद के समीप, मोगलकुआं दुर्गा स्थान तिराहा, पिचासा मोड़, खासगंज, नदी मोड़ तिराहा, पुलपर चौराह, नालंदा महिला कॉलेज चौराहा।