
नालंदा के एसपी हरि प्रसाथ एस पुलिस महकमे को दुरुस्त करने में जुटे हैं। वे काम में लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए उन्होंने जिले के एक थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। जबकि कई लापरवाह पुलिस अफसर उनके रडार पर हैं। जिनकी फाइलों का वो विश्लेषण कर रहे हैं।
पावापुरी के प्रभारी सस्पेंड
नालंदा के पुलिस कप्तान हरिप्रसाथ ने ने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में पावापुरी ओपी प्रभारी चंचल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। क्राइम मीटिंग के दौरान कार्रवाई हुई।
इसे भी पढ़िए-नालंदा,शेखपुरा समेत 12 जिलों के सिविल सर्जन बदले गए.. जानिए कौन बने कहां के
दारोगा अनिल कुमार को प्रभार
राजगीर डीएसपी के मुताबिक कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर ओपी प्रभारी पर गाज गिरी। जल्द ही नए ओपी प्रभारी की तैनाती होगी। वर्तमान में दारोगा अनिल कुमार को प्रभार दिया गया है।
इसे भी पढ़िए-बिहार में बड़े पैमाने पर SP,ASP, SDPO और DSP का तबादला..
अच्छे को सम्मान, लापरवाह और भ्रष्ट को दंड
नालंदा के पुलिस कप्तान वैसे पुलिस वाले को सम्मानित करने का फैसला किया है जो अच्छा काम करते हैं । वे पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध स्थापित करना चाहते हैं। साथ ही लापरवाह और भ्रष्ट पुलिस वालों को संदेश भी दे दिया है कि अगर अच्छे काम करने वाले अगर सम्मानित होंगे. वहीं, जिनके खिलाफ शिकायत मिलेगी वैसे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी