बिहार में बनेंगे 5 और हाईवे.. एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिली मंजूरी.. जानिए कहां-कहां बनेंगे हाईवे

0

बिहारवासियों के लिए अच्छी ख़बर है। बिहार में सड़कों का जाल तेजी से बढ़ रहा है । ताकि विकास की रफ्तार को तेज किया जा सके। किसी भी राज्य में विकास की रफ्तार को तेज करने में सड़कों की अहम भूमिका होती है । इसी के तहत बिहार में पांच और हाईवे बनने जा रहा रहा है। इसके लिए ADB यानि एशियन डेवलपमेंट बैंक से मंजूरी मिल गई है।

5 नए स्टेट हाईवे बनेंगे
नीतीश सरकार बिहार में 5 नए स्टेट हाईवे बनाने की मंजूरी दे दी है । इसके लिए बिहार सरकार ADB यानि एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन ले रही है । इन 5 नए स्टेट हाईवे की पूरी लंबाई 225 किलोमीटर होगी. जिसके निर्माण पर करीब 2900 करोड़ रुपए खर्च होंगे ।

बनगंगा-जेठियन-गेहलौर-बिंदस रोड
एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन लेकर बिहार सरकार जिन पांच सड़कों का निर्माण करने जा रही है । उसमें पहली सड़क बनगंगा-जेठियन-गेहलौर-बिंदस पथ है। जिसकी लंबाई 41 किलोमीटर 256 मीटर है । ये सड़क बनगंगा से शुरू होकर गहलौर होते हुए बिंदस में एनएच-82 को जोड़ेगी। ये सड़क टू लेन होगी ।

इसे भी पढ़िए-बिहार में बनेगा पहला एक्सप्रेस-वे, कहां-कहां गुजरेगा 271 किमी लंबा Expressway.. जानिए

आरा-एकौना-खैरा सहार रोड
दूसरी सड़क आरा-एकौना-खैरा सहार रोड है। जिसकी लंबाई 32 किलोमीटर 263 मीटर है। इस रोड प्रोजेक्ट की खासियत ये है कि ये रोड आरा जिला को सीधे अरवल जिला से जोड़ेगी ।

छपरा-मांझी-दरौली रोड
तीसरी सड़क छपरा-मांझी-दरौली रोड है। जिसकी लंबाई 72 किलोमीटर 183 मीटर है । यानि इस प्रोजेक्ट का सबसे लंबा रूट ये ही है । ये रोड घाघरा नदी के उत्तर से होकर छपरा से मउ, देवरिया, गोरखपुर को जोड़ेगी। इसके बन जाने से उत्तर प्रदेश के जिलों और बिहार के छपरा, हाजीपुर और पटना को जाममुक्त आवागमन संभव हो सकेगा।

इसे भी पढ़िए-अडाणी ग्रुप का  नालंदा, गया और नवादा को खास सौगात.. जानिए, किस जिले में खुलेगी कौन सी इंडस्ट्री

हथौड़ी-औराई रोड
चौथी सड़क हथौड़ी-अतरार-बनगंगा-औराई पथ है । इसकी लंबाई करीब 21 किलोमीटर 30 मीटर है । इस रोड पर हाई क्वालिटी पुल और एप्रोच रोड बनाया जाना है । इसके बन जाने से औराई प्रखंड से मुजफ्फरपुर शहर को कनेक्टिविटी मिलेगी और औराई से मुजफ्फरपुर की दूरी 18 किलोमीटर कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़िए-पटना मेट्रो :- जंक्शन से बैरिया के बीच कहां-कहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन.. जानिए

धौरैया-इंगलिश मोड़-असरगंज पथ
ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम रोड है । ये करीब 59 किलोमीटर लंबा रोड बनेगा । इस प्रोजेक्ट से बांका और मुंगेर को पटना से जोड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल को कम दूरी कम हो जाएगी

इन पांचों स्टेट हाईवे जिसकी लंबाई 225 किलोमीटर है । जिसे बनाने में करीब 2900 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें 1860 करोड रुपये सिविल वर्क पर खर्च होंगे । जबकि 1100 करोड़ रुपए जमीन के अधिग्रहण पर खर्च होंगे । इसका निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगा ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, घूसखोर BDO को रंगे हाथ दबोचा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। लेकिन उनके अफसर धकाधक …