नालंदा में डबल मर्डर से सनसनी.. बेटा बोला- नाला में बह रहा था मम्मी-पापा का खून

0

नालंदा जिला में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है । पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है । पहले दोनों की बेरहमी से हत्या की गई और बदमाशों ने फिर घर में आग लगा दिया । ताकि इसे हादसा करार दिया जा सके ।

कहां का है मामला
मामला नालंदा जिला के छबिलापुर के दोगी गांव का है । जहां के रहने वाले विजय प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। और फिर शव को जला दिया गया। आग में मृतक दंपति का ज्यादातर हिस्सा जल गया है । सिर्फ सिर और हाथ का कुछ हिस्सा ही बचा है ।

इसे भी पढ़िए-बिहार में विधायक की गाड़ी से शराब बरामद, चार गिरफ्तार

बेटे ने क्या बताया
मृतक दंपति का बेटा विपिन कुमार ने बताया कि घर के नाले से खून निकल रहा था और घर में आग लगी हुई थी। विपिन ने बताया कि जैसे ही वो घर पहुंचा तो देखा दरवाजा खुला हुआ था और नाली से खून बह रहा था। घर के अंदर गया तो देखा कि मम्मी-पापा आग की लपट में थे। उसके बाद भाइयों को फोन कर बुलाया।

इसे भी पढ़िए-पकड़ा गया फर्जी दारोगा.. वर्दी का रौब दिखाकर करता था वसूली.. जानिए कैसे पकड़ा गया ?

गांववालों ने क्या बताया ?
नालंदा लाइव से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह गांव में ये शोर हुआ कि विजय महतो की मौत हो गई। गांव वालों के मुताबिक,रात करीब 10:00 बजे विजय प्रसाद गांव के मंदिर के पास भजन कीर्तन करने के बाद अपने घर गए थे। रात में घर में चिकेन बना था। जो छत पर अभी भी यूं ही पड़ा है। रात करीब 8:00 बजे विपिन चिकेन खाकर दूसरे घर में सोने गया था। जिस जगह ये घटना हुई है वहां पास में सिर्फ एक घर और बना हुआ है।

इसे भी पढ़िए-DCLR की काली करतूत आई सामने.. सुनकर चकरा जाएंगे आप

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही छबिलापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाकर सबूत इक्ट्ठा किए गए। घटनास्थल के पास ग्लव्स भी मिले है। छबिलापुर के थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। उनका कहना है कि फॉरेंसिक जांच होने के बाद ही घटना के संबंध में बताया जा सकता है।

सबूत मिटाने की कोशिश
जिस कमरे में विजय प्रसाद और उनकी पत्नी की हत्या की गई है उस कमरे में खून के छींटे साफ दिखाई दे रहे हैं । जिससे ये आशंका जताई जा रहा है कि किसी ने पहले हत्या की और शव को जलाकर इसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया। घर के दो गेट में से एक गेट अंदर से बंद था जबकि दूसरा खुला हुआ था।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, घूसखोर BDO को रंगे हाथ दबोचा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। लेकिन उनके अफसर धकाधक …