नालंदा वासियों को एक और तोहफा.. नीतीश कैबिनेट ने नए रोड के लिए जारी किया पैसा

0

नालंदा जिला में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । साथ ही जो सड़के पतली या सिंगल लेन है उसे चौड़ा किया जा रहा है । इसी कड़ी एक और सड़क के चौड़ीकरण का फैसला हुआ है । इसके लिए नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई है ।

मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई । जिसमें हिलसा-नूरसराय रोड के चौड़ीकरण का फैसला लिया गया है । इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 140 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। नीतीश कैबिनेट के मुताबिक हिलसा से नूरसराय जाने वाली सड़क को 7 मीटर और चौड़ा किया जाएगा। 19 किलोमीटर लंबा रास्ता काफी संकरा है और अंग्रेजों के जमाने के पुल इस रोड पर हैं। जिसे अब चौड़ा किया जाएगा। जिसपर करीब 140 करोड़ रुपए खर्च होंगे।इस रोड के बनने से हिलसा,नूरसराय और थरथरी प्रखंड के कई गांवों को लाभ होगा.. उनके लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ जाना आसान हो जाएगा।

आपको बता दें कि इस रुट पर पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से भारी वाहनों का परिचालन बंद था. जिससे लोगों को बिहारशरीफ से हिलसा जाने के लिए परवलपुर से एंकगरसराय होते हुए जाना पड़ता है । लेकिन अब इस रुट के बनने से चंडी प्रखंड के कई गांवों को भी फायदा होगा।हिलसा-नूरसराय रोड के चौड़ीकरण की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके लिए मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, विकास कुमार और रूपेश पटेल आदि ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …